अंबेडकर मनरेगा पार्क बना शोपीस, लाखों की लागत से बना पार्क का हुआ ये कैसा हाल?

धानी क्षेत्र में बना अम्बेडकर मनरेगा पार्क कई सालों से बदहाल स्थिति में बंद पड़ा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 3:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के धानी ब्लॉक स्थित रामपुर ग्राम सभा में लाखों रुपये की लागत से मनरेगा के तहत बना अंबेडकर पार्क अब महज शोपीस बनकर रह गया है। यह पार्क पिछले कई सालों से बंद पड़ा है और इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।

पार्क में पसरा सन्नाटा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्थानीय लोगों के मुताबिक जब से यह पार्क बना है, तब से आज तक इसका ताला नहीं खोला गया है। पार्क के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास उग आई हैं, जिससे साफ पता चलता है कि इसका रखरखाव बिल्कुल नहीं हो रहा है। पार्क में न तो साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है और न ही कोई सजावट या हरियाली जो लोगों को आकर्षित कर सके।

बच्चों के लिए भी कोई सुविधा नहीं

इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां झूले, फिसलपट्टी या मनोरंजन के अन्य साधनों का नामोनिशान नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पार्क बनने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि यह गांव के लिए एक सुंदर और उपयोगी स्थान बनेगा, लेकिन यह केवल कागजों तक ही सीमित रह गया।

शिकायतों का कोई असर नहीं

ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से पार्क को चालू कराने और इसकी मरम्मत कराने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि इस परियोजना के नाम पर केवल दिखावे के लिए काम किया गया और जिम्मेदार लोगों ने इस बहाने मनरेगा की राशि का गबन कर अपनी जेबें भरीं।

प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पार्क की हालत सुधारी जाए और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी किसी स्थानीय संस्था या ग्राम पंचायत को सौंपी जाए, ताकि यह स्थान उपयोगी बन सके और बच्चों और ग्रामीणों के लिए मनोरंजन और मेलजोल का केंद्र बन सके।

Published : 
  • 11 April 2025, 3:27 PM IST