

उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की तर्ज पर राज्य में ‘विधायक खेल-कूद प्रतियोगिता’ शुरू करने की पहल की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की तर्ज पर राज्य में ‘विधायक खेल-कूद प्रतियोगिता’ शुरू करने की पहल की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बाबत निर्देश दिये थे। पूरे प्रदेश में तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल ‘महाकुम्भ’ में सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। (वार्ता)