

कानून बनाने वाले ही सदन में गंदगी मचाते आए नज़र। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए कि कैसे यूपी विधानसभा में पान खाकर थूका जा रहा है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज एक ऐसी घटना घटी जिसने सदन की स्वच्छता को लेकर विधायकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही किसी विधायक ने सदन के हॉल में पान मसाला खाकर थूक दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने खुद उस जगह की सफाई करवाई।
अध्यक्ष ने करवाई सदन की सफाई
अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने वीडियो के माध्यम से देख लिया है कि किसने पान मसाला खाकर थूका है, लेकिन सार्वजनिक अपमान से बचाने के लिए वह उनका नाम नहीं लेंगे। वहीं एक अन्य वीडियो में अध्यक्ष सतीश महाना पान मसाला साफ करवाते भी नज़र आए।
UP विधानसभा में विधायक ने पान मसाला खाकर थूका, देखिए फिर किसने की सफाई@Satishmahanaup #upassembly #panmasala #satishmahana pic.twitter.com/Ht9ngCo4Q4
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 4, 2025
अध्यक्ष ने विधायकों से की अपील
अध्यक्ष ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई विधायक अपने साथी को इस तरह की हरकत करते देखे, तो उसे तुरंत ऐसा करने से रोके। उन्होंने कहा "यह सदन हम सबकी मर्यादा और उत्तर प्रदेश की जनता की आस्था का केंद्र है। इसे साफ-सुथरा और सम्मानजनक बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इसके अलवा अध्यक्ष ने कहा कि जिसने यह काम किया है, उसकी पहचान हो चुकी है। अगर वह खुद आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक है, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा।
इस बात से अब ये सवाल उठता है कि अगर कानून बनाने वाले ही विधानसभा में गंदगी करेंगे तो इससे आम जनता को क्या सीख मिलेगी।