यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और लखनऊ पूर्व से MLA आशुतोष टंडन का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांसें
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन का निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और लखनऊ पूर्व से भाजपा के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आशुतोष टंडन ने अंतिम सांसें ली। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से थे बीमार, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांसें, लालजी टंडन के बेटे थे आशुतोष#UttarPradesh pic.twitter.com/rCQJsGpWCz
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 9, 2023
वे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के बेटे थे।
यह भी पढ़ें |
आजम खान के बेटे पर पूर्व मंत्री ने लगाये धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
आशुतोष टंडन के निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।”