मिजोरम: म्यांमा सीमा के समीप 54.79 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त

डीएन ब्यूरो

मिजोरम में म्यांमा सीमा के समीप चम्फाई जिले में बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में 54.79 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की गयी।

मादक पदार्थ (फाइल)
मादक पदार्थ (फाइल)


आइजोल: मिजोरम में म्यांमा सीमा के समीप चम्फाई जिले में बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में 54.79 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की गयी।

अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स और आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने मुआलकावी इलाके से 94,940 और खुआंगलेंग इलाके से 87,720 मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की।

यह भी पढ़ें | देश में मादक पदार्थों का काला कारोबार जारी, मिजोरम में बड़ी खेप बरामद, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि इस संबंध में असम के हैलाकांडी के रुस्तम अली लस्कर (32) और त्रिपुरा के बामुटिया के जंतु दास (45) को गिरफ्तार किया गया है।

 

यह भी पढ़ें | देश की सीमा पर तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, म्यांमा बॉर्डर पर करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त










संबंधित समाचार