Mizoram निकाय ने केंद्र से FMR पर रोक के फैसले पर पुनर्विचार का किया आग्रह

डीएन ब्यूरो

मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (एनजीओसीसी) ने केंद्र से भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने और पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) पर रोक लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुनर्विचार का किया आग्रह
पुनर्विचार का किया आग्रह


आइजोल: मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (NGOCC) ने केंद्र से भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने और पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवाजाही व्यवस्था (FMR) पर रोक लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन में ‘सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन’ (सीवाईएमए) और ‘मिजो जिरलाई पावल’ (एमजेडपी) सहित प्रमुख नागरिक समाज संगठनों और छात्र निकायों के समूह एनजीओसीसी ने इस संबंध में केंद्र के फैसलों पर चिंता व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: मिजोरम से 1.75 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन पकड़े गए

ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘हम एफएमआर को खत्म करने के केंद्र के फैसले के साथ-साथ सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को बनाए रखने और विकसित करने के बजाय सीमा पर बाड़ लगाने के प्रयास से आश्चर्यचकित हैं।’’

यह भी पढ़ें: म्यांमार सरकार ने दी लोकतंत्र समर्थक दो कार्यकर्ताओं को फांसी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ज्ञापन में दावा किया गया कि एफएमआर सीमा के दोनों ओर रहने वाले मिजो लोगों के बीच जातीय और सांस्कृतिक संबंधों को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण तंत्र रहा है और एफएमआर पर रोक लगाने और सीमा पर बाड़ लगाने से मिजो समुदायों के बीच जातीय और सांस्कृतिक संबंधों पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।










संबंधित समाचार