

आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी ने आप के प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा को आइजोल उत्तर-3 से मैदान में उतारा है, जबकि वनलालमाविया वानचावंग, बियाकथियांघलिमा और लालनगैहौमा पचाऊ क्रमशः आइजोल पश्चिम -1, आइजोल पश्चिम-3 और आइजोल दक्षिण-1 से चुनाव लड़ेंगे।
मिजोरम में मतदान सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
No related posts found.