मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मिजोरम में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है। मतदान के केंद्र के बाहर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लाइन में मतदाता खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 28 November 2018, 8:40 AM IST
google-preferred

आईजॉल: मिजोरम में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए बुधवार को मतदान शुरू हो गया है।  मतदान के केंद्र के बाहर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लाइन में मतदाता खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिजोरम में सुबह सात बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई जो कि शाम चार बजे तक चलेगी। मिजोरम का ये चुनाव भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्वोत्तर का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी या उसके गठबंधन वाली सरकार नहीं है।

मिजोरम में 209 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 15 महिला प्रत्याशी हैं। यहां राज्य के 7.70 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मिजोरम में चुनाव के लिए पहली बार सभी मतदान केंद्रों को वायरलेस संचार तंत्र से जोड़ दिया गया है।

Published : 
  • 28 November 2018, 8:40 AM IST

Related News

No related posts found.