मिस यूनिवर्स 2021 में भारत की हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। तस्वीरों में देखिए भारत की ब्यूटी क्वीन के जलवे
भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज
भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। हरनाज कौर संधू के रूप में 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा किया। हरनाज संधू ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात देकर मिस यूनिवर्स बनने की बाजी जीती।
पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को दी मात
पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात देने के बाद हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया। हरनाज संधू 21 साल की हैं और वह मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब
2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज अपने नाम किया था।
मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज
इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
रो पड़ी थीं संधू
मिस यूनिवर्स 2021 विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं। मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के Eilat में किया गया, जहां हरनाज संधू विजेता बनीं।
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है। हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था।
फिल्मों में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं
हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने से पहले फिल्मों में भी अपनी जगह पक्का कर चुकी हैं। उनके पास दो पंजाबी फिल्में 'Bai Ji Kuttange' और 'Yaara Diyan Poo Baran' है, जो कि अगले साल रिलीज होगी
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें