Crime In Punjab: बैग छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने चलती ट्रेन से सेना के जवान को धक्का दिया

डीएन ब्यूरो

पंजाब के होशियारपुर में बैग छीनने का विरोध करने पर तीन अज्ञात बदमाशों ने सेना के एक जवान को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चलती ट्रेन से सेना के जवान को धक्का दिया
चलती ट्रेन से सेना के जवान को धक्का दिया


होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में बैग छीनने का विरोध करने पर तीन अज्ञात बदमाशों ने सेना के एक जवान को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के उस वक्त हुई, जब शालीमार एक्सप्रेस जालंधर-जम्मू रेल ट्रैक पर दारापुर बाईपास टांडा से गुजर रही थी। सेना का जवान अंबाला से जम्मू जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन टांडा पहुंची, तो सेना के जवान सचिन शर्मा ने देखा कि रेल डब्बे में तीन अज्ञात लोग यात्रियों के सामान से छेड़छाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की, तो उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

पुलिस ने कहा कि सेना के जवान को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल, उनका इलाज होशियारपुर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार