इंडिगो फ्लाइट में कर्मचारी के गलत व्यवहार से भड़कीं पीवी सिंधु

डीएन ब्यूरो

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने कहा कि मुंबई यात्रा के दौरान इंडिगो फ्लाइट के ग्राउंड स्टाफ ने उनके साथ बहुत ही गलत बर्ताव किया। उन्होंने इस अनुभव को ट्वीटर के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


 नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने मुंबई यात्रा के दौरान फ़्लाइट में हुए ख़राब अनुभव को ट्विटर के जरिये सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह इंडिगो 6E 608 से मुंबई जा रही थीं, तो एयरलाइन्स के ग्राउंड स्टाफ ने उनके व एयर होस्टेस के साथ बुरा बर्ताव किया।

पीवी सिंधु ने बताया कि एयर होस्टेस ने उस कर्मचारी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उस कर्मचारी ने मेरे साथ-साथ एयर होस्टेस के साथ भी काफी बुरा व्यवहार किया। सिंधु ने कहा कि इस घटना से वह काफी दुखी हैं। इस घटना के बाद सिंधु ने इंडिगो को इस बारे में डायरेक्ट मैसेज भी किया है।

इंडिगो ने अपना बयान जारी कर कहा है सिंधु की खेल उपलब्धियों पर हमें बेहद गर्व है। इंडिगो के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें उम्मीद है कि सुश्री सिंधु इस बात की सराहना करेंगे कि हमारे सहयोगी सुरक्षा और विश्वसनीय सेवा के मद्देनजर सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे थे।   
 










संबंधित समाचार