अखिलेश यादव के गोरखपुर व कुशीनगर की रथ यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पढ़ें किस-किस विधानसभा से होकर गुजरेगी समाजवादी विजय यात्रा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13 व 14 नवंबर को समाजवादी रथ यात्रा को लेकर किन-किन रुटों से गुजरेंगे, इसकी सबसे पहले और सटीक जानकारी आपको डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 11 November 2021, 7:47 PM IST
google-preferred

गोरखपुर/कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान कुशीनगर जिले की सभी विधान सभाओं में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे। 

समाजवादी रथ यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव किन-किन रुटों से गुजरेंगे, इसकी सबसे पहले और सटीक जानकारी आपको डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है। 

पहले दिन का कार्यक्रम

13 नवंबर, शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से 9 बजे निकलकर कुशीनगर के लिए प्रस्थान

1. जनपद गोरखपुर में रजही मोड़ से विजय रथ यात्रा की शुरुआत व स्वागत

2. जगदीशपुर में सभा व स्वागत     

3. विधानसभा हाटा की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत व सभा: झांगा बाजार (बकराबाद) 

4. रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज के DCF चौक पर स्वागत कार्यक्रम 

5. खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार में स्वागत

6. नौरंगिया चौराहा पर स्वागत

7. पडरौना में महाराणा प्रताप चौक (बावली चौराहा) पर स्वागत व सभा 

दूसरे दिन का कार्यक्रम

14 नवंबर, रविवार को होटल से प्रस्थान

1. कुशीनगर चौराहे पर स्वागत  

2. फाजिलनगर में सभा व स्वागत

3. तमकुहीराज में स्वागत

4. किसान पी जी कालेज में सभा

5. गुलवारिया बाज़ार में स्वागत

6. कुशीनगर विधान सभा के कसया बाज़ार में मालती पाण्डेय कालेज में सभा 

No related posts found.