शिक्षा मंत्रालय छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रहा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है।
शिक्षा और कौशल विकास मंत्री प्रधान ने कहा कि देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह के भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
जामिया के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया जाकिर हुसैन का जिक्र, जानिये क्या कहा
प्रधान ने कहा, “ मंत्रालय विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिशानिर्देशों का एक व्यापक ढांचा तैयार कर रहा है जिसमें स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक को कवर किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की किसी भी खतरे या हमले से व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ढांचा सुरक्षा उपायों और तंत्रों को संस्थागत करेगा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस सांसद धीरज साहू 'गांधी परिवार के एटीएम'