वाणिज्य मंत्रालय चमड़ा उत्पादों के लिये आयात निगरानी व्यवस्था पर कर रहा विचार

डीएन ब्यूरो

वाणिज्य मंत्रालय चमड़ा क्षेत्र के लिये आयात निगरानी व्यवस्था स्थापित करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत व्यापारियों को आयात के बारे में पहले से सूचना देने के साथ पंजीकरण संख्या लेनी होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय चमड़ा क्षेत्र के लिये आयात निगरानी व्यवस्था स्थापित करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत व्यापारियों को आयात के बारे में पहले से सूचना देने के साथ पंजीकरण संख्या लेनी होगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल इस बारे में बातचीत शुरूआती चरण में है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौजूदा व्यवस्था के तहत आयातकों को वस्तुओं के आयात के लिये ऑनलाइन प्रणाली में पहले से जानकारी उपलब्ध कराने और पंजीकरण शुल्क की एक निश्चित राशि का भुगतान कर स्वचालित पंजीकरण संख्या प्राप्त करने की जरूरत होती है।

इससे पहले, सरकार ने कोयला और इस्पात जैसे क्षेत्रों के लिये इसी प्रकार की व्यवस्था की शुरूआत की थी।

मंत्रालय इस श्रम गहन क्षेत्र के विकास को गति देने को लेकर चमड़ा और ‘फुटवियर’ क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना जैसे कुछ कार्यक्रम शुरू करने पर भी विचार कर रहा है।










संबंधित समाचार