MRI मशीन में गार्ड का पिस्टल चिपकने से हुआ भारी नुकसान

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूपी सरकार में खादी एवं ग्राम्य उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गार्ड की पिस्टल एमआरआई मशीन में चिपक गई जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2017, 1:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूपी सरकार में खादी एवं ग्राम्य उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गार्ड ने मरीजों की जान खतरे में डाल दी। दरअसल सत्यदेव पचौरी हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते समय बेहोश हो गए थे। मंत्री की तबियत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया अस्पलात में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एमआरआई की सलाह दी।

 मंत्री जैसे ही एमआरआई कक्ष में पहुंचे वैसे ही उनके साथ उनका गार्ड भी अंदर चला गया लेकिन अंदर जाने के बाद जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद भी नही थी। दरअसल गार्द की बंदूक अंदर एमआरआई मशीन में लगे चुंबक से चिपक गई और मशीन तेज आवाज के साथ बंद हो गई। तेज आवास से कमरे में मौजूद मंत्री और डॉक्टर घबरा गए। इसके बाद मंत्रीजी हड़बड़ाहट में टेबल से उठे और बाहर भाग गए।

सत्यदेव पचौरी

ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि इस एमआरआइ मशीन को ठीक कराने में करीब 25 लाख रुपये लग सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम से कम सात दिनों तक अब इसपर कोई जांच भी नहीं हो सकेगी। पांच करोड़ से भी अधिक लागत की एमआरआई मशीन 3 टेस्ला पावर की है, यह काफी शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति वाली है।

मशीन खराब होने से परेशान होंगे मरीज

डॉक्टर्स का कहना है कि ये एमआरआई मशीन 5 करोड़ रुपये की है। इससे रोजाना 30 मरीजों की जांच होती है। वहीं नए मरीजों की जुलाई तक की वेटिंग दी जा रही है। ऐसे में मशीन खराब होने से मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ेगा। बता दें कि एमआरआई की सुविधा सिर्फ केजीएमयू और लोहिया अस्पताल में है।

Published : 

No related posts found.