विदेश राज्य मंत्री लेखी 13-20 जनवरी तक क्यूबा, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और बोलिविया की यात्रा पर

डीएन ब्यूरो

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 13-20 जनवरी तक क्यूबा, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और बोलिविया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी जहां वे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी


नयी दिल्ली:  विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 13-20 जनवरी तक क्यूबा, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और बोलिविया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी जहां वे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार, लेखी की इन देशों की यह पहली यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि 13-14 जनवरी को लेखी क्यूबा की यात्रा पर रहेंगी जहां वह वहां की नेशनल असेम्बली के स्पीकर तथा विदेश एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्रियों से भेंट करेंगी ।

लेखी के क्यूबा के राष्ट्रपति से भी भेंट करने की संभावना है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री 15-17 जनवरी तक ग्वाटेमाला की यात्रा पर जायेंगी। ग्वाटेमाला में उनका वहां के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी भेंट का कार्यक्रम है।

लेखी अपनी ग्वाटेमाला यात्रा के दौरान वहां के विदेश मामलों, आर्थिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक सहायता तथा ऊर्जा एवं खनन मामलों के मंत्रियों से भी विस्तृत चर्चा करेंगी । उनका एंटिगुआ सिटी में कारोबारी समुदाय से भी मिलने का कार्यक्रम है।

लेखी 17-19 जनवरी तक अल साल्वाडोर की यात्रा पर रहेंगी । उनका अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति से भेंट करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा लेखी वहां के विदेश मामलों, संस्कृति और आर्थिक मामलों के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी।

बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के अंतिम चरण में लेखी बोलिविया जायेंगी । वहां वह बोलिविया के राष्ट्रपति से भेंट करेंगी तथा वहां के विदेश मामलों के मंत्री और हाइड्रोकार्बन एवं ऊर्जा मामलों के मंत्री के साथ बैठक भी करेंगी।










संबंधित समाचार