

अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सांसद डिंपल यादव आज रोड शो कर रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
मिल्कीपुर: अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सांसद डिंपल यादव का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो में समाजवादी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रोड शो के दौरान डिंपल यादव कुमारगंज से मिल्कीपुर तक करीब 5-6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी। रोड शो से पहले लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा में महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर दर्शन किए और और पूजा अर्चना की।
चुनाव जीतने का किया दावा
मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव का अयोध्या एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। डिंपल यादव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए मिल्कीपुर में भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा किया और कहा कि मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को संदेश जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल हैं और यहां सपा की ही जीत होगी।
मैनपुरी से लोकसभा सांसद ने कहा, "चुनाव अच्छा चल रहे हैं, और समाजवादी पार्टी भारी मतों के अंतर से मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने जा रही है। मैं इस बारे में नहीं बता सकती हूं कि कितने वोट मिलेंगे लेकिन बहुत अच्छी जीत होगी और मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को मैसेज देने का काम किया जाएगा।" डिंपल यादव ने इस दौरान महाकुंभ की घटना पर दुख जताया और सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की।
सपा की ओर से अजीत प्रसाद मैदान में उतरे
मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर अजीत प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। अजीत अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। पहले इस सीट से अवधेश प्रसाद ही विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई जिसपर अब उपचुनाव हो रहा है।
बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, मतगणना और नतीजा 8 फरवरी को आएगा।