Site icon Hindi Dynamite News

Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर के 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिये कितना हुआ मतदान

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये वोटिंग का हर अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर के 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिये कितना हुआ मतदान

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में बुधवार को वोटिंग संपन्न हो गई। यहां सपा और बीजेपी के बीच टक्कर है। मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान संपन्न होने के साथ सभी 10 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मिल्कीपुर में शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वोटिंग खत्म होने के समय तक कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतार बाकी थी। वोटिंग प्रतिशत 70 से ऊपर हो सकता है। 

यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच हैं। 

मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं, जो 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील रहीं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे।

विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए, जहां वाहनों की चेकिंग हुई।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए गये। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं।

Exit mobile version