मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा विधायक ने शिक्षण संस्थाओं को बनाया राजनीति का अखाड़ा

डीएन ब्यूरो

यूपी के अयोध्या में शनिवार को भाजपा के पूर्व भाजपा विधायक और विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को जबरदस्त भाजपा सदस्य बनाने का का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व भाजपा विधायक ने स्कूल में चलाया सदस्य अभियान
पूर्व भाजपा विधायक ने स्कूल में चलाया सदस्य अभियान


अयोध्या: जनपद की बहुचर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उतरे भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने भाजपा सदस्यता अभियान चालू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कई शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक कार्य से अलग करते हुए उन्हें राजनीति का भी पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन से भाजपा का सदस्य बनाया।

घर से मोबाइल मंगाकर बना रहे भाजपा सदस्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने श्री राम जानकी बालिका इंटर कॉलेज रामनगर अमावा सूफी, श्री दरबारी लाल जैन सहयोगी इंटर कॉलेज कलुआ मऊ और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पहले से ही निर्देश दिए गए थे कि बच्चे अपने घर से मोबाइल फोन लेकर स्कूल आएंगे। 

यह भी पढ़ें | पांचवा चरण: अमेठी में राहुल की विरासत, अयोध्या में राम की सियासत दांव पर

पूर्व भाजपा विधायक स्कूल में सिखाया राजनीति का पाठ

जानकारी के अनुसार दूसरे दिन मिल्कीपुर के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा इन विद्यालयों में पहुंचे और सामूहिक रूप से बच्चों के मोबाइल फोन से सैकड़ो भाजपा सदस्य बना डाले। यही नहीं भाजपा विधायक ने बच्चों के बीच पढ़ाए गए राजनीतिक पाठ का फोटोग्राफ्स भी अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर सोशल साइट पर वह वाही लूटने का भी काम किया। 

पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा 

जानकारी के अनुसार जिन बच्चों के हाथ में कलम व किताब, कापी होनी चाहिए, उनके पाठ्यक्रम से हट कर राजनीति की पढ़ाई पूर्व विधायक द्वारा पढ़ाई गई। यही नहीं कालेज प्रबंधन द्वारा बच्चों को नीचे जमीन पर बैठाकर पूर्व विधायक की बातें को सुनने के लिए सख्ती भी की गई। 

अब सवाल उठता है कि पूर्व विधायक कोई मौजूदा जनप्रतिनिधि भी नहीं है, उनसे योग्य अध्यापक भी कालेज में नियुक्त है, वह केवल पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन राजनैतिक पाठ पढ़ाने के लिए विभिन्न कालेजों में पूर्व विधायक ने अलग से अपनी क्लास लगाई।

यह भी पढ़ें | 27 मार्च को राम जन्मभूमि अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

अभिभावकों में रोष
पूर्व भाजपा विधायक और विद्यालय प्रबंधन द्वारा राजनीति से ग्रसित होकर छात्र-छात्राओं को को राजनीति में घसीटने का मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा में आ गया है मामले को लेकर अभिभावकों ने भी गहरा असंतोष व्यक्त किया है। 

अब देखना है शिक्षा विभाग की जिम्मेदार अधिकारी ऐसे विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कौन सी कार्यवाही अमल में लाएंगे। यह तो भविष्य के गर्त में है, किंतु अब शिक्षण संस्थानों में भी राजनीति का ककहरा पढ़ाई जाने का सिलसिला जरूर शुरू हो गया है।










संबंधित समाचार