अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में आईएस के खुरासन गुट के आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के तीन प्रांतों में पिछले 24 घंटे के दौरान सेना की ओर से किये गये हवाई हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खुरासन गुट के पांच आतंकवादी मारे गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2020, 12:38 PM IST
google-preferred

काबुल: (स्पूतनिक) अफगानिस्तान के तीन प्रांतों में पिछले 24 घंटे के दौरान सेना की ओर से किये गये हवाई हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खुरासन गुट के पांच आतंकवादी मारे गये।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कश्मीर के हालात पर जताई चिंता, की मध्यस्थता की पेशकश

खम्मा न्यूज एजेंसी ने सैन्य अधिकारियों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी। हेलमंड प्रांत में किये गये हवाई हमले में तीन तालिबानी आतंकवादी मारे गये। कुनार प्रांत में किये गये हवाई हमले में आईएस (के) गुट का एक आतंकवादी मारा गया जबकि गजनी प्रांत में किये गये हमले में तालिबान का एक और आतंकवादी मारा गया। (वार्ता)