महराजगंज: कोटेदार नहीं दे रहा राशन, विद्यालय में छात्र मध्याहन भोजन से वंचित, जानिए क्या बोले जिम्मेदार

डीएन ब्यूरो

विकासखंड धानी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में मध्याहन भोजन न बनने से बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



धानी (महराजगंज): विकास खंड धानी के ग्राम सभा झांगपार स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 20 दिनो से बच्चों का खाना नहीं बन रहा है।

जिसके कारण दूर से पढ़ने आये बच्चे या तो दोपहर मे घर चले जाते है और कुछ बच्चे आते ही नहीं। स्कूल में बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही है।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर का बंपर असर: राशन न देने वाले कोटेदार पर हुई कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रभारी  प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने के कारण बच्चों के खाने का भोजन नही बन रहा है, जिसकी सूचना लिखित और मौखिक रूप से कई बार अधिकारियों को दी गई। दूर से आये बच्चों को भोजन नहीं मिलने के कारण भूखे रहना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस समस्या के कारण आस पास के बच्चे दोपहर में घर जाते हैं तो स्कूल वापस नहीं आते है। भोजन नहीं बनने के कारण काफी दिक्कतें आ रही है।

यह भी पढ़ें | महराजंगज: ऊंगलियों के निशान लेने के बाद भी कोटेदार ने नहीं दिया राशन, ग्रामीणों का हंगामा

विपणन निरिक्षक राजेश गौतम का कहना है कि सभी कोटेदारों को मध्याहन भोजन का राशन वितरण कर दिया गया है।










संबंधित समाचार