महराजगंज: पहली बारिश में रास्ते बने तालाब, वाहन छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल
अभी मानसून आया भी नहीं है लेकिन जिले के गांवों के गांवों कस्बों के रास्तों का हाल बदतर हो चला है। बीते दिन बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गई हैं। प्रशासन और चुनावों में वोट मांगने के लिए गांव-गांव पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि दोनों ही पूरी तरह निष्क्रिय हैं। सड़क ठीक करवाने को लेकर आसपास के गांव के लोगों ने कई बार इसकी प्रशासन से शिकायत भी की है लेकिन कार्रवाई पर दोनों ओर से केवल आश्वासन ही मिला है।