महराजगंज: बृजमनगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, पति ने खोली पोल, जानिये पूरा मामला

महाराजगंज जनपद के विकासखंड बृजमनगंज में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 September 2022, 6:50 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महाराजगंज): जनपद के विकासखंड बृजमनगंज में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव  मिला है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी होने पर रेलवे कर्मचारियों ने शव को पटरी से हटाकर इसकी सूचना आरपीएफ को भेज दी। मौके पर पहुंची फोर्स ने शव को कब्जे में ले स्थानीय लोगों से शिनाख्त करवाई। गांव वालों ने मृतक महिला की पहचान माया देवी की रूप में की, जो बृजमनगंज के ग्रामसभा हाता बेला हरैया टोला राज्जू जोत के निवासी राकेश कुमार पत्नी है। 

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, मृकत महिला पिछले कई महीनों से अपने पति से अलग अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। 4 माहीने पहले महिला ने अपने पति के साथ एक समझौता पत्र साइन कर उससे अलग हो गई थी, और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी। 

यह भी पढ़ें: फरेंदा में अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत के बाद भड़के परिजन, शव रखकर किया चक्काजाम

स्टेशन मास्टर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि, गुरुवार रात लगभग 9:00 बजे बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के पूरब सेक्शन इंजीनियरिंग पैड के बगल में ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गई। इस के संदर्भ में जांच पड़ताल होने के बाद पता चला कि उपरोक्त महिला हंसा वेला हरैया टोला रज्जू जोत निवासी है। 

मृकत महिला के पति ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उसकी पत्नी माया ने 4 माहीने पहले उसके एक समझौता पत्र साइन कर उससे अलग हो गई थी, और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। समझौता पत्र आइजीआरएस पोर्टल पर भी दर्ज है।

वहीं रेलवे प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।

Published : 
  • 30 September 2022, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.