Microsoft Server Down: भुवनेश्वर और हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिए जा रहे हाथ से लिखे बोर्डिंग पास, सामने आईं तस्वीरें
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाओं से लेकर लेपटॉप और फोन चलाने में परेशानी आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित है।
इसी बीच हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ ने तत्काल फ्लाइट्स के लिए हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए हैं। वहीं, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाथ से लिखे हुए बोर्डिंग पास जारी किए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कई विमानन कंपनियों के फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
बोर्डिंग पास की अदला-बदली करना इन विदेशियों को पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला
कई एयरलाइंस की सर्विस पर पड़ा असर
माइक्रोसॉफ्ट की बीएसओडी प्रॉब्लम का असर देश भर की कई एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा है। इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेक इन सिस्टम डाउन हो गए हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से सेवा प्रभावित
यह भी पढ़ें |
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, विश्वभर की उड़ानें प्रभावित, बैंकों पर भी पड़ा असर
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट से विमानों के टेकऑफ बंद है। वहीं, एयरपोर्ट पर विमान सेवा रोक दी गई है। ब्रिटेन की रेल सेवा में भी तकनीकी खराबी आई है।