एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की कीमत 14.72 लाख रुपये से शुरू

एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 January 2023, 3:20 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी। हेक्टर अब पांच संस्करण- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था।

अगली पीढ़ी की हेक्टर छह एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है।

कंपनी ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में अपने पोर्टफोलियो से उत्पादन के लिए तैयार 14 वाहनों की एक श्रृंखला का अनावरण किया।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ''यहां प्रदर्शित हमारे ईवी और एनईवी रेंज के उत्पादों के जरिए हम भारत में हरित और टिकाऊ वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एमजी की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाते हैं।''

उन्होंने कहा कि इन वाहनों की पेशकश उपभोक्ता अनुसंधान और बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी।

Published : 
  • 11 January 2023, 3:20 PM IST

Related News

No related posts found.