Metro Rail: जानिये कहां तक पहुंचा मेट्रो रेल परियोजना का काम, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

ओडिशा की प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण करीब 26 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 20 स्टेशन होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भुवनेश्वर: ओडिशा की प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण करीब 26 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 20 स्टेशन होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा पेश की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर) में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक अप्रैल 2023 को परियोजना को स्वीकृति दी थी।

ओडिशा मेट्रो का पहला चरण भुवनेश्वर हवाईअड्डे को कटक में त्रिशुलिया से जोड़ेगा।

अधिकारियों के अनुसार डीएमआरसी ने बुधवार को मुख्य सचिव पी के जेना को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।

उन्होंने बताया कि यातायात सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच, स्थलाकृतिक सर्वेक्षण, पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव के आकलन के बाद डीपीआर पूरी की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का भुवनेश्वर और कटक शहर के खुर्दा, पुरी तथा अन्य इलाकों में विस्तार किया जाएगा।










संबंधित समाचार