

मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा के पास एक इलाके में छह करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।
आइजोल, 19 जुलाई (भाषा) मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा के पास एक इलाके में छह करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जोखावथर-मेलबुक रोड पर दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास से मेथमफेटामाइन की 20 हजार गोलियां बरामद की गयीं।
दोनों की पहचान जैनलउद्दीन (27) और फैज-उल हक (28) के रूप में की गई है, दोनों असम के करीमगंज जिले के काकुरीपार गांव के रहने वाले हैं।
भाषा
रवि कांत पवनेश
पवनेश
No related posts found.