

दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चर्च, मॉल और विभिन्न बाजारों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां आमतौर पर क्रिसमस की शाम को भारी भीड़ देखी जाती है।
अधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले कई बाजार क्षेत्रों में पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थानों के प्रभारियों से मुलाकात की और उनसे क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर अपने अधिकार क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने को कहा।
No related posts found.