

गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने अपने क्रिसमस संदेश में दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि फलस्तीन के बेथलम में जहां ईसा मसीह का जन्म हुआ था, वहां आज अशांति है।
पणजी: गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने अपने क्रिसमस संदेश में दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि फलस्तीन के बेथलम में जहां ईसा मसीह का जन्म हुआ था, वहां आज अशांति है।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रविवार को जारी अपने संदेश में आर्कबिशप ने कहा, ‘‘मेरा मन और हृदय उस स्थान को याद करता है जिसका चयन मसीह ने जन्म लेना के लिए किया।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने इजराइल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जारी युद्ध के संदर्भ में कहा,''फलस्तीन का बेथलहम, आज एक ऐसा स्थान है जहां अशांति है। वहां हजारों की संख्या में निर्दोष लोगों की जान ली जा रही है।''
आर्कबिशप ने अपने संदेश में कहा,''हमारे पोप फ्रांसिस ने हाल ही में युद्धविराम के लिए एक और अपील की है। पोप फ्रांसिस ने कहा था कि कृपया हथियारों को ना कहें, शांति को अपनाएं।''
उन्होंने कहा कि ईसाइयों का मानना है कि लगभग दो हजार साल पहले क्रिसमस पर भगवान ने हमारे साथ चलने और हमारी खुशियों, दुखों, आकांक्षाओं तथा चिंताओं में शामिल होने का फैसला किया था।
आर्कबिशप ने कहा,'इस क्रिसमस पर आइए हम पवित्र भूमि से शुरुआत करते हुए दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना करें। आइए हम अपने निजी जीवन में आशा, शांति और प्रेम और उन मूल्यों का वाहक बनने का प्रयास करें जिनके लिए मसीह का जन्म हुआ था, वे जिए और दुनिया से चले गए।''
उन्होंने सभी को क्रिसमस और खुशियों से भरे नए साल की शुभकामनाएं दीं।
No related posts found.