पारा पहुंचा 40 डिग्री, मात्र दस मिनट हल्की बूंदाबांदी, बढ़ी उमस से लोगों का जीना दुश्वार
महराजगंज जनपद में बीते दो तीन दिनों से 33 से 35 डिग्री रहने वाला मौसम का तापमान शनिवार को 40 डिग्री पर पहुंच गया है। शाम चार बजे हल्की बूंदाबांदी से भारी उमस बढ़ गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद में गर्मी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
सोमवार से शुक्रवार तक 33 से 35 डिग्री तक रहने वाला तापमान शनिवार को 40 डिग्री पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली में फिर सताएगी गर्मा और उमस, जानिये यूपी समेत देश भर के मौसम का हाल
शाम करीब चार बजे बादलों ने डेरा जमाया तो लोगों को लगा कि आज मूसलाधार बारिश होगी किंतु हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे भारी उमस बढ़ गई।
दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा गर्मी के प्रकोप को बयां कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में मौसम का बदला रूख, गेहूं की फसल को प्रभावित करेगा तापमान, जानिए इससे बचने की सलाह
शाम पांच बजे के बाद से ही सड़कों पर रौनक लौट रही है।
आज से शुरू नौतपा
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से नौ दिनों तक चलने वाले नौतपा की शुरूआत हो गई है।
इसको लेकर अब लोगों द्वारा अटकलें लगाई जा रही हैं कि नौतपा के बाद ही आंधी, बारिश के आसार बनेंगे।