

उत्तर प्रदेश में दिव्यांग छात्रा के साथ में युवक ने पहले रेप का प्रयास किया। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी लड़की पर तेजाब डालने की दे रहा धमकी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र निवासी एक दिव्यांग युवती कप्तान कार्यालय पहुंची। जहां युवती ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। छात्रा ने बताया 12 दिसंबर को उसके घर में पेंटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। छात्रा का आरोप है कि इसी बीच पेंटिंग का काम कर रहा रोहित उसके कमरे में घुस गया। रोहित ने बदनियति से छात्रा को पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा का शोर सुनकर अन्य लेबर वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि उनके परिजनों ने घटना से अगले दिन आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
उधर खुला घूम रहा आरोपी कॉलेज जाते समय उसे रास्ते में रोककर तेजाब डालने की धमकी देते हुए अपनी तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के डर से उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है।
No related posts found.