मेरठ: नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा-बसपा के पार्षद

मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा और बसपा के सदस्यों में जमकर हंगामा देखने को मिला। दोनो पार्टियों के सदस्य एक दूसरे से इस कदर उलझे कि हाथापायी तक की नौबत आ गयी। जानिये क्या रही इस हंगामे की वजह..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2018, 1:09 PM IST
google-preferred

मेरठ: मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में आज भाजपा और बसपा के सदस्यों में जमकर हंगामा देखने को मिला। दोनो पर्टियों के सदस्य आपस में एक-दूसरे से भिड़ गये और हाथापायी की नौबत तक आ गयी, जिसे बड़ी मुश्किल से शांत कराया जा सका।

 

नगर निगम की बैठक में पार्षदों का यह हंगामा वंदेमातरम गीत को लेकर शुरू हुआ। बताया जाता है कि बैठक में बसपा के पार्षदों ने वंदेमातरम गीत को तो बजाया पर इसे गाने से इंकार कर दिया। बसपा सदस्यों द्वारा वंदेमातरम गीत न गाने का भाजपा ने इसका विरोध किया और इसी कारण टकराव की स्थिति पैदा हो गयी।

 

दोनों पार्टियों के सदस्यों के बीच जमकर हो-हल्ला और हंगामा हुआ, जिसे बड़ी मुश्किल से शांत कराया गया। नगर निगम बोर्ड की यह पहली बैठक थी जिसे पार्षदों के परिचय के लिये टाउन हाल में महापौर सुनीता वर्मा ने आहूत की थी। 

No related posts found.