मेरठ: मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 9:06 AM IST
google-preferred

मेरठ: मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस ने महफूज, शाकिब, जाहिद और जुहैब को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के सदस्य थे।

पुलिस के मुताबिक, 26 अक्टूबर को गिरोह ने मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र से 19 आईफोन पार्सल के पैकेट की चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग एक करोड़ कीमत के कुल 88 मोबाइल और आईपैड तथा बिना नम्बर प्लेट की एक स्कूटी बरामद की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल फोन विदेश में लोगों को बेचे जाने थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के छह अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।