यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नयी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

विधानसभा में मात्र दो सीटों पर सिमटी कांग्रेस आगामी निकाय चुनावों में जनसमर्थन हासिल करने के लिये नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसके लिये पूरे राज्य में जोन वार बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस बनाएगी नई रणनीति (फाइल फोटो)
कांग्रेस बनाएगी नई रणनीति (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मात्र दो सीटों पर सिमटी कांग्रेस आगामी निकाय चुनावों में जनसमर्थन हासिल करने के लिये नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। 

इसके लिये पूरे राज्य में जोन वार बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

पार्टी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इन बैठकों में ब्लॉक स्तर तक के सभी विभागों, प्रकोष्ठों, के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। 

निकाय चुनाव सम्बन्धित होने वाली मीटिंगों के लिए पार्टी ने सात जोन चिन्हित किये हैं जिसमें एक जोन लखनऊ में ये मीटिंग संपन्न हो चुकी है। आगामी 24 मई को बरेली और 25 मई को मेरठ और जालौन में होने वाली है। (वार्ता)










संबंधित समाचार