सफदरगंज अस्‍पताल सहित कई मेडिकल संस्‍थानों में नौकरी का मौका, पढ़ें पूरी डिटेल

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सफदरगंज अस्‍पताल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), रायपुर, दि फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स त्रावणकोर लिमिटेड में मेडिकल फील्‍ड से जुड़ने का सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Updated : 3 May 2019, 5:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सफदरगंज अस्‍पताल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), रायपुर, दि फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स त्रावणकोर लिमिटेड में मेडिकल फील्‍ड से जुड़ने का सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

सफदरजंग अस्‍पताल, नई दिल्‍ली

पद नाम : जूनियर रेजिडेंट पद

कुल पद संख्‍या : 310 पद 

आवेदन की आखिरी तारीख : 21 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व‍विद्यालय या संस्‍थान से एमबीबीएस या समकक्ष योग्‍यता

संबंधित वेबसाइट : vmmc-sjh.nic.in

BHEL सहित कई संस्‍थानों में नौकरी का मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), रायपुर

पद नाम : सीनियर रेजिडेंट पद

कुल पद संख्‍या : 104 पद 

आवेदन शुरू होने की तारीख : 01 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व‍विद्यालय या संस्‍थान से प्रासंगिक विषय में स्‍नातक/डिप्‍लोमा या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट : aiimsraipur.edu.in

इंजीनियर और सुपरवाइजर के 27 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, देखें अधिक जानकारी

सेंट्रल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग टेक्‍नोलॉजी इंस्‍टीट्यूट (CMTI)

पद नाम : अप्रेंटिस के पद

कुल पद संख्‍या : 40 पद

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 10 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता : संबंधित विषयों के साथ किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से स्‍नातक/डिप्‍लोमा या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट : cmti-india.net

5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पद के लिए करें आवेदन, जानें क्‍या है आखिरी तारीख

दि फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) 

पद नाम : मेडिकल अधिकारी और अन्‍य

कुल पद संख्‍या : 274 पद 

आवेदन की अंतिम तारीख : 20 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय  या संस्‍थान से स्‍नातक या परास्‍नातक या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट : fact.co.in

Published : 
  • 3 May 2019, 5:26 PM IST

Topics : 

Related News

No related posts found.