इंडिगो की दिल्ली-दोहा उड़ान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत, जानिये पूरा मामला

राष्ट्रीय राजधानी से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 March 2023, 12:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक बयान के अनुसार, चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन किया गया है, लेकिन ‘‘दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।’’

विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे पाकिस्तान के कराची ले जाया गया।

एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है।

इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’

Published : 
  • 13 March 2023, 12:41 PM IST

Related News

No related posts found.