MCD ने सील किया साउथ दिल्ली में स्थित करोड़ो का फार्महाउस, जानें वजह

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कहा कि उसने करीब 1.09 करोड़ रुपये के कथित संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर छतरपुर इलाके में एक फार्महाउस को ‘‘सील’’ कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 March 2023, 5:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कहा कि उसने करीब 1.09 करोड़ रुपये के कथित संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर छतरपुर इलाके में एक फार्महाउस को ‘‘सील’’ कर दिया है। एमसीडी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एमसीडी के बयान के मुताबिक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए एमसीडी द्वारा पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद करदाता 2004-05 से बकाया कर का भुगतान करने में विफल रहा।

एमसीडी बड़े कर बकाएदारों के खिलाफ 'विभिन्न क्षेत्रों में उनके फार्म हाउस/अन्य संपत्तियों को सील करने अथवा कुर्क करने' के लिए इसी तरह की कार्रवाई कर रही है।

एमसीडी ने संपत्ति कर बकाएदारों पर नकेल कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में स्थित डीएलएफ छतरपुर इलाके में एक फार्महाउस को सील कर दिया है।

इस फार्महाउस पर करीब 1.09 करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया है।

एमसीडी के बयान के अनुसार इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए, संपत्ति कर बकाएदारों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च को या उससे पहले अपनी बकाया राशि का भुगतान करें और एमसीडी द्वारा शुरू की गई समृद्धि एमनेस्टी योजना का लाभ उठाएं।

Published : 
  • 26 March 2023, 5:21 PM IST

Related News

No related posts found.