मायावती ने भी माँगा कांशीराम के लिए भारत रत्न

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया उन्हें शुभकामनाएं और सरकार के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2024, 3:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया उन्हें शुभकामनाएं और सरकार के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं।

मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग दोहरायी।

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान, जानिये क्या कहा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मायावती ने 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया है, उनके फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।''

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, यूपी के सरकारी स्कूलों में बढ़े हैं 40 लाख विद्यार्थी

उन्होंने कहा, ''बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी.पी. सिंह की सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के हितों में मसीहा कांशीराम जी का संघर्ष भी कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।

Published : 
  • 9 February 2024, 3:57 PM IST

Advertisement
Advertisement