रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभालेंगे मयंक अग्रवाल

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बुधवार को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले दो मैचों के लिये कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2023, 8:44 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बुधवार को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले दो मैचों के लिये कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज निकिन जोस उपकप्तान होंगे ।

केएल राहुल को टीम में नहीं रखा गया है क्योंकि भारत को जनवरी फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं ।

अग्रवाल ने 2022 . 23 घरेलू सत्र में नौ मैचों में 990 रन बनाये जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है ।

कर्नाटक की टीम पंजाब के खिलाफ हुबली में पांच से आठ जनवरी तक पहला मैच खेलेगी । दूसरा मैच अहमदाबाद में 12 से 15 जनवरी के बीच गुजरात से खेलना है ।

टीम :

मयंक अग्रवाल ( कप्तान ), रविकुमार समर्थ, देवदत्त पड्डिकल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगडे, शरत श्रीनिवास, विशाख विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्वत कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सतेरी, डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेडारे, एसी रोहित कुमार ।

Published : 
  • 27 December 2023, 8:44 PM IST

Related News

No related posts found.