UP Airport: यूपी के इस एयरपोर्ट से सबसे अधिक विमान भरेंगे उड़ान, बनेगा नया र‍िकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के विमान सेवा के इतिहास में अब नया अध्याय जुड़ेगा और नया रिकार्ड भी बनेगा। पढ़े पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में बनेगा नया रिकार्ड
यूपी में बनेगा नया रिकार्ड


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विमान संचालन के मामले में एक नया रिकार्ड बनने जा रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट से अब बोकारो और चेन्नई के लिए सीधी उड़ान संचालित होगी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार वर्ष 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा में 106 साल बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक ही दिन में सबसे अधिक विमानों के आवागमन का र‍िकॉर्ड बनेगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा उड़ानों का आवागमन होगा।

प्रयागराज एयरपोर्ट से अब बोकारो और चेन्नई के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध हो गई है, जो कि 29 जनवरी से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी इंडिगो एयर लाइंस की सर्वाधिक 16 उड़ानें उपलब्ध हैं। अभी एलाइंस एयर और स्पाइस जेट की 10-10 व अकासा एयर की दो उड़ानों का आवागमन हो रहा है। 29 जनवरी से यह संख्या बदल जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Accident in UP: नींद के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 20 श्रद्धालु घायल

मुंबई से प्रयागराज की सीधी उड़ान

बता दें कि, 29 से 31 जनवरी तक मुंबई से प्रयागराज के आगमन के लिए समय 13:20 बजे तय है। वहीं, प्रयागराज से मुंबई के लिए प्रस्थान समय 14:20 बजे, एक से 29 फरवरी तक मुंबई से प्रयागराज आगमन समय 11:30 बजे और प्रयागराज से मुंबई प्रस्थान समय 12:15 बजे तय किया गया है। 

ये होगा स्पाइस जेट का समय

यह भी पढ़ें | UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान

एक से 26 फरवरी तक दिल्ली से प्रयागराज : आगमन समय 6:45 बजे
प्रयागराज से दिल्ली : प्रस्थान समय शाम 7:10 बजे
बोकारो से प्रयागराज : आगमन समय 10:05 बजे
प्रयागराज से मुंबई : प्रस्थान समय 10:45 बजे
प्रयागराज से हैदराबाद : प्रस्थान समय 7:20 बजे
हैदराबाद से प्रयागराज : आगमन समय 12 बजे
प्रयागराज से चेन्नई : प्रस्थान समय 12:35 बजे
चेन्नई से प्रयागराज : आगमन समय शाम 6:35 बजे

प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुरू हुई टैक्‍सी वे

बता दें कि, 15 व‍िमानों के ल‍िए एयरपोर्ट पर पार्किंग शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि, अब प्रत‍ि घंटे एक साथ टर्मिनल में 1080 यात्री बैठ सकेंगे और टर्मिनल का क्षेत्रफल 8500 वर्ग मीटर हो गया है। 










संबंधित समाचार