

यूपी के मऊ में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें मां- बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर दो घण्टे तक प्रदर्शन कर सड़क जाम किया। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सड़क हादसे में मां- बेटी की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने छेड़खानी कर कार से रौंदने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सड़क जाम की सूचना पर सीओ और एसडीएम सहित भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर रोड जाम खुलवाया।