मऊ: कर्मचारियों की लापरवाही से मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार के दिन मैरिज हॉल में चिंगारी के कारण भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2024, 5:58 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक छोटी सी चिंगारी इतनी भड़क गई की एक भीषण हादसे का रूप ले लिया। शुक्रवार के दिन मैरिज हॉल में चिंगारी के कारण भीषण आग लगने से हॉल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र में पर्सिया इलाके का है। जहां श्रृंगार मैरिज हॉल में कर्मचारियों के लापरवाही के कारण वेल्डिंग की चिंगारी से लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

श्रृंगार मैरिज हॉल में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

काफी मशक्कत के बाद फायर विभाग में आग पर काबू पाया परंतु तब तक मैरिज हॉल में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

पुलिस के मुताबिक आग लगने से करीब 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Published :