मथुरा में बरपा कोहरे का कहर , दो बसों में टक्कर में 40 लोग घायल

आगरा से नोएडा जा रही दो बसें सोमवार तड़के घने कोहरे के कारण एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे 40 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

मथुरा: आगरा से नोएडा जा रही दो बसें सोमवार तड़के घने कोहरे के कारण एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे 40 लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटना जिले के राया थाना क्षेत्र में सुबह करीब तीन बजे हुई, जब राया कट पर घने कोहरे के कारण नोएडा की ओर जा रही दोनों बसें एक-दूसरे से टकरा गईं।

एसएसपी ने कहा कि घायलों को जिला और निजी अस्पतालों में ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक घायलों में पांच की हालत गंभीर है ।

एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर ने बताया कि घायलों में से 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी घायलों का सीटी स्कैन कराया गया है।

No related posts found.