

असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड तेल के कुएं में मंगलवार को विस्फोट के साथ भीषण आग लग गयी है, जिसे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड तेल के कुएं में मंगलवार को विस्फोट के साथ भीषण आग लग गयी। इस विस्फोट की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यहां पिछले 14 दिनों से तेल कुएं में आग लगी थी, जो विस्फोट के साथ बेकाबू हो गयी और आसपास के क्षेत्र में फैल गयी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अग्निशमन दल की टीम द्वारा आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही वहां फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सिंगापुर की फर्म अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन विशेषज्ञ आग लगने वाली साइट पर थे और दोपहर में आग लगने पर कुछ उपकरण निकाले जा रहे थे। कुएं में पिछले दिनों से लगी आग की लपटों ने धीरे धीरे तेज होकर भीषण रूप लिया और आसपास के क्षेत्र में फैल गयी।
No related posts found.