लखनऊ: विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो

यूपी के लखनऊ में नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी में एक व्यक्ति ने नौकरी देने के बहाने एक विवाहिता को पहले होटल में बुलाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। फिलहाल पुलिस महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीजीआई क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता नौकरी की तलाश कर रही थी। इसकी भनक उसके पति के दोस्त अभिमन्यु सिंह को लग गयी। इसके बाद वह उसे अपने होटल में नौकरी दिलाने की बात कह कर अपने होटल बिजनौर ले गया, जहां उसने उसे कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। 

महिला जब बेहोश हो गई तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना ली। होश में आने पर महिला ने पुलिस में शिकायत से करने की बात कही तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। इसके बाद महिला ने बिजनौर थाने में अभिमन्यु सिंह के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई हैं।

Published : 
  • 7 August 2024, 11:54 AM IST