

थाना महाराजगंज में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगा लेने की खबर है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के गले पर फंदे के निशान पाए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 5 वर्ष पूर्व महिला ने प्रेम विवाह किया था । आज उसका घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका शव मिला। मायके पक्ष के लोगों की माने तो महिला की हत्या की गई है। आज सुबह गांव सारीपुर थाना महराजगंज में ससुराली जन महिला को महराजगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
वंदना मौर्य उम्र 28 वर्ष ने पांच साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर राजू मौर्य उम्र 35 वर्ष से शादी की थी। किसी बात से नाराज होकर आज उसने घर के कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी। मौत के बाद मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। मृतका के चाचा ने ससुराली जनों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाही के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।