सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.93 लाख करोड़ रुपये घटा

डीएन ब्यूरो

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,93,181.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाजार पूंजीकरण 1.93 लाख करोड़ रुपये घटा
बाजार पूंजीकरण 1.93 लाख करोड़ रुपये घटा


नयी दिल्ली:  सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,93,181.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,614.82 अंक या 2.46 प्रतिशत नीचे आया।

समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 52,580.57 करोड़ रुपये घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपये पर आ गया।

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 40,562.71 करोड़ रुपये घटकर 11,14,185.78 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 22,935.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 15,32,595.88 करोड़ रुपये रह गया।

इन्फोसिस का मूल्यांकन 19,320.04 करोड़ रुपये घटकर 5,73,022.78 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 17,161.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,13,735.07 करोड़ रुपये रह गई। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 15,759.95 करोड़ रुपये घटकर 4,54,814.95 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 13,827.73 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,39,292.94 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 5,900.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,40,637.34 करोड़ रुपये रह गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 3,124.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,83,098.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 2,008.04 करोड़ रुपये घटकर 5,00,670.73 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

 










संबंधित समाचार