मराठी भाषी परिवार पर हमला: एम्बर लाइट सहित उल्लंघन के लिए आरोपी की कार जब्त

डीएन ब्यूरो

ठाणे के कल्याण इलाके में अपने मराठी भाषी पड़ोसियों पर हमला करने और उन्हें समुदाय आधारित दुर्व्यवहार का शिकार बनाने के आरोप में पकड़े गए एक सरकारी कर्मचारी की निजी कार को महाराष्ट्र परिवहन अधिकारियों ने एम्बर लाइट लगी होने के कारण जब्त कर लिया, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


ठाणे: ठाणे के कल्याण इलाके में अपने मराठी भाषी पड़ोसियों पर हमला करने और उन्हें समुदाय आधारित दुर्व्यवहार का शिकार बनाने के आरोप में पकड़े गए एक सरकारी कर्मचारी की निजी कार को महाराष्ट्र परिवहन अधिकारियों ने एम्बर लाइट लगी होने के कारण जब्त कर लिया, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | MP: कपड़े उतारकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

18 दिसंबर को, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के एक कर्मचारी अखिलेश शुक्ला (48) और कई अन्य लोगों ने मामूली बहस को लेकर अपने आवासीय परिसर में एक परिवार पर हमला किया था। घटना के वायरल वीडियो के कारण राज्य में मराठी भाषी लोगों के अपमान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: अवमानना कार्यवाही पर भड़के जज, विशेष सचिव को दिया ये आदेश

परिवहन अधिकारी आशुतोष 
उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष बरकुल ने कहा, "बिना अनुमति के एम्बर लाइट का उपयोग करने के लिए शुक्ला पर 9,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उनके वाहन के पास वैध बीमा या प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र नहीं था। इस पर महाराष्ट्र सरकार लिखी हुई प्लेट भी लगी थी।"

 










संबंधित समाचार