दिल्ली की इस जेल से मोबाइल फोन समेत तंबाकू जैसी कई चीजे हुई बरामद, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डाटा केबल और तंबाकू आदि बरामद किए गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जेल से बरामद हुए सामन
जेल से बरामद हुए सामन


नयी दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डाटा केबल और तंबाकू आदि बरामद किए गए। 

अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह बरामदगी सेंट्रल जेल संख्या-10 से की गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों रूपए की विदेशी मुद्रा बरामद, 3 तजाकिस्तानी नागरिक हिरासत में

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल जेल संख्या-10 के कर्मियों ने देखा कि जेल के अंदर कुछ चीजें फेंकी गई हैं। संदिग्ध वस्तुओं को जूस के दो पैकेट में पैक किया गया था। जब पैकेट खोला गया तो 10 मोबाइल फोन, चार डाटा केबल और 75 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि पैकेट जेल के बाहर से फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में बरामद हुआ देसी हथगोला, जांच में जुटी पुलिस

जेल अधिकारियों ने नौ मार्च को तिहाड़ की सेंट्रल जेल संख्या-3 में एक कैदी से 23 सर्जिकल ब्लेड, मादक पदार्थ, दो स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया था।

दिल्ली में तीन जेल परिसर हैं- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली। इन सभी में सेंट्रल जेल शामिल हैं।










संबंधित समाचार