Maharajganj: अतिक्रमण अभियान के तहत हटाई गई कई दुकानें, व्यापारियों में जबदस्त आक्रोश, जोरदार प्रदर्शन-नारेबाजी

महराजगंज में अतिक्रमण अभियान के दौरान कई दुकानें हटाई गई हैं। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है और इस दौरान कई व्यापारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2021, 2:15 PM IST

महराजंगजः जिले में अतिक्रमण अभियान के दौरान कई दुकानों को हटा दिया गया है। जिस लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को पटरी व्यापारियों ने इसे लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। साथ ही दुकानों के लिए जगह की मांग भी उठाई है।

महराजगंज नगर पालिका द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के किनारे पटरी पर स्थित दुकानदारों को हटाए जाने पर व्यापारियों का गुस्सा शांत होना का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में नाराज पटरी व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

पटरी व्यापारियों की मांग है कि यदि उन्हें पटरी के किनारे से हटाया जा रहा है तो उन्हें किसी दूसरे स्थाई जगह पर स्थापित कराई जाए। ऐसा कर जहां उन्हें व्यस्थित किया जा सकेगा वहीं आजीविका का भी मार्ग प्रशस्त रहेगा। बता दें कि तीन-चार दिन पहले ही अतिक्रमण के तहत व्यापारियों की दुकानें हटाई गई थी।

Published : 
  • 8 March 2021, 2:15 PM IST